पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ द्वारा गांधी चौक में आज फड़ व्यवसायियों भाई बहिनों के साथ हर घर दीप हर घर दिवाली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने बताया कि इस दीपावली जाग उठा पहाड़ परिवार द्वारा 1200 परिवारों के साथ विभिन्न जगहों पर हर घर दीप हर घर दिवाली कार्यक्रम आयोजित कर मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में विनीत पाठक, भूपेश जोशी, भुवन जोशी, गोलू पाठक, दीपक भट्ट, एमसी जोशी, करण अधिकरी, डब्बू रौतेला आदि रहे। गोपू महर ने कहा कि हमारा प्रयास समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है।