पिथौरागढ़। डीडीहाट सीएचसी की बदहाल सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर 92वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। बुधवार को आंदोलनकारियों ने मलयनाथ स्वामी के दरबार में अर्जी लगाकर मांग पूरी होने और नेताओं की सद्बुद्धि की कामना की। बुधवार को डीडीहाट के चिल्ड्रन पार्क स्थित धरना स्थल पर सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि उनके आंदोलन को प्रशासन कुचलने का प्रयास कर रहा है। जौलजीबी मेले के उद्घाटन के लिए आए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी उन्हें मिलने नहीं दिया गया। कहा कि मंगलवार को जब वह सीएम से मिलने जौलजीबी जा रहे थे तो पुलिस ने अस्कोट से उन्हें हिरासत में लेकर कनालीछीना थाने पहुंचाया। सर्वदयीय समिति के संयोजक राजेंद्र बोरा ने इस तरह की कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं किया जाता आंदोलन जारी रखा जाएगा। इसके बाद आंदोलनकारी अर्जी लेकर मलयनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे और मांगों को पूरा करने और नेताओं को सद्बुद्धि देने की कामना की। इस अवसर पर राजेंद्र बोरा, हिमांशु चुफाल, गिरधर बोरा, राजू बोरा सहित कई लोग मौजूद रहे।