पिथौरागढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी ने कहा है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन पर कांग्रेस ने धरना स्थगित कर दिया है। डबल इंजन की सरकार ने बार- बार पिथौरागढ़ की जनता को ठगने का काम किया है। यदि 26 जनवरी तक पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी से नियमित विमान सेवा और बेस अस्पताल का संचालित शुरू नहीं किया गया तो सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के घर के बाहर उनको जगाने के लिए कनस्तर बजाएंगे।

