पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर में लूट की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले के अनुसार 14 नवंबर को छोटे लाल यादव हाल निवासी सिनेमा लाइन ने कोतवाली में तहरीर दी कि शाम सात बजे केएमओयू स्टेशन के पास दो-तीन अज्ञात लड़के पैंट की जेब से उनका मोबाइल फोन और 3000 रुपये लूटकर भाग गए। इसके दूसरे दिन 15 नवंबर को रोशन कुमार निवासी ऐंचोली ने भी तहरीर दी कि 14 नवंबर शाम को मेघना होटल पिथौरागढ़ के पास दो लड़के शुभम लाला, योगेश कापड़ी ने बिना कारण के धक्का- मुक्की करते हुए उनसे सात हजार रुपये लूट लिए हैं।

तहरीर के आधार पर पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने धारा- 392/506 में मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी शुभम अग्रवाल (28) उर्फ शुभम लाला, सागर सोराड़ी (28) , अशोक लुंठी(28), योगेश कापड़ी (28) को गिरफ्तार किया जबकि एक 17 वर्षीय नाबालिग को संरक्षण में लिया गया। उनके पास से एक मोबाइल और 7500 रुपये बरामद हुए है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक बसन्त पंत,कांस्टेबल पंकज पंगरिया, ध्रुव सिंह शामिल रहे।