पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के ख्वांकोट गांव निवासी एक युवक की पत्नी गाजियाबाद से लापता है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पत्नी का पता नहीं चलने से परेशान युवक अपने दो छोटे बच्चों को लेकर गांव लौट आया है। युवक ने पुलिस प्रशासन से लापता पत्नी का पता लगाने की गुहार लगाई है।
कनालीछीना ब्लाक के ख्वांकोट निवासी रामी राम ने कहा है कि वह पिछले 13 साल से अपनी पत्नी गीता के साथ गाजियाबाद के करोड़ा कालोनी में रहता था और एक इंजीनियरिंग कंपनी में श्रमिक के तौर पर काम करता था। उसकी पत्नी पिछले दो साल से एक स्कूल में आया की नौकरी के साथ ही प्रधानाचार्य के घर पर भी काम करती थी। उसका कहना है कि जब वह 11 नवंबर को ड्यूटी से लौटा तो उसकी पत्नी गीता घर में मौजूद नहीं थी। उसे बताया गया कि गीता पड़ौस की एक लड़की को बच्चों के पास बिठाकर दवा लेने की बात कहकर गई थी लेकिन लौटी नहीं। जब उसने फोन किया तो घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठा। रात नौ बजे तक गीता के फोन में घंटी जाती रही इसके बाद फोन स्विच ऑफ आने लगा। 12 नवंबर को उसने साहिबाबाद थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। इसके बाद आठ और चार साल के दो बच्चों को लेकर वह घर आ गया। पत्नी का कोई पता नहीं चलने से रामी राम उसकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। मासूम बच्चे भी परेशान हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गणेश पधान ने पुलिस प्रशासन से लापता महिला का पता लगाने की मांग की है।