पिथौरागढ़। रविवार की देर शाम पिथौरागढ़ के जाखनी स्थित बसेड़ा हॉस्पिटल के समीप एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। आग की भीषण लपटों ने समीप की दो तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। रात 9:30 बजे तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे।