पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के जाखनी में कबाड़ के गोदाम में लगी आग को बुझाने में 16 घंटे का समय लगा। आग पर काबू पाने के लिए सेना और जल संस्थान के टैंकरों की भी मदद ली गई। एयरपोर्ट से भी फायर ब्रिगेड का वाहन मंगाना पड़ा।

रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अज्ञात कारणों से जाखनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई थी। सूचना मिलने के बाद एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर सीओ नरेंद्र पंत फायर ब्रिगेड को लेकर मौके पर पहुंचे। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। गोदाम में प्लास्टिक और रबर सहित अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सका। आग फैलने से गोदाम के समीप स्थित एक परचून और शटरिंग की दुकान सहित चार दुकानों को भी नुकसान पहुंच गया।

घटना में कबाड़ का गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। गोदाम में प्लास्टिक कॉपेक्टर मशीन भी थी वह भी जल गई। इस अग्निकांड में कबाड़ गोदाम के मालिक हनीफ को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।