पिथौरागढ़। वन विभाग की टीम ने तेजम तहसील क्षेत्र के गौला गांव में जंगली सूअर के मांस और दो अवैध बंदूकों के साथ ग्रामीण को पकड़ा है। उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
मुनस्यारी के वन क्षेत्राधिकारी विजय चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में तेजम पट्टी के गौला गांव में शेर राम के घर पर छापा मारकर लगभग 2 किलोग्राम जंगली सुअर का मीट और प्रेशर कुकर में पका हुआ मीट बरामद किया। छापेमारी के दौरान शेर राम के घर से दो बिना लाइसेंस की भरवा बंदूकें भी बरामद हुईं। वन विभाग की टीम ने मांस और बंदूकों को अपने कब्जे में लेकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित 2022) के विविध प्रावधानों के तहत सीज कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी शेर राम को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी भट्ट ने बताया कि वन अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।
प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगाड़े ने वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी और टीम की प्रशंसा की है। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में वन दरोगा आन सिंह ल्वाल, वन आरक्षी दिनेश चौहान, गोविन्द कुमार, , धर्मेंद्र राणा, अनिल सिरोला, धीरज ठगुन्ना, जसपाल सिंह धामी शामिल रहे।