26 सितंबर रविवार की शाम को 19 वर्षीय मुकेश सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी भैलोत हाल निवासी एंचोली और 17 वर्षीय पवन मेहता निवासी बेड़ा गुरना, भैलोत से एंचोली की ओर आ रहे थे। एंचोली के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ऊपर सड़क से नीचे सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पवन मेहता ने रात आठ बजे दम तोड़ दिया। हादसे में घायल मुकेश को भी गंभीर चोटें आई हैं। उसे परिजन उपचार के लिए हल्द्वानी ले गए हैं।
एक अन्य मामले में बिण के एपीएस रोड में एक तेज रफ्तार बाइक ने नेपाली नागरिक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए नेपाली नागरिक नरेंद्र धामी(55) वर्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक चला रहे युवक सौरभ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।