पिथौरागढ़ टुडे 27 सितंबर
पिथौरागढ़। दिल्ली की गैर सरकारी संस्था साई संस्कार फाउंडेशन और सोशल एक्सिलरेशन ने पिथौरागढ़ जनपद के सात माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को रजिस्टर उपलब्ध कराए हैं। संस्था से समन्वय करने वाले शिक्षक दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सोशल एक्सिलरेशन ने साई संस्कार फाउंडेशन के माध्यम से दूरस्थ विद्यालयों राइंका कमलेश्वर, राइंका भटेड़ी, राउमावि न्वाली, राउमावि गाड़गांव, राउमावि सिमलकोट के साथ ही राइंका भड़कटिया और केएनयू राजकीय आदर्श इंटर कालेज पिथौरागढ़ के समस्त छात्र – छात्राओं को रजिस्टर उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि संस्था राइका कुम्डार के बच्चों को प्रतिवर्ष स्टेशनरी उपलब्ध कराती है। इस सहयोग के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने संस्था की संस्थापक कीर्ति मदान, संजीव कुमार और ऋषभ रावत का आभार जताया है।