पिथौरागढ़ टुडे (14 अक्टूबर)
पिथौरागढ़।पीआरडी जवानों ने मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों के लिए पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। विकास भवन में प्रदर्शन के बाद डीएम कैंप कार्यालय तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
गया।
बृहस्पतिवार को पीआरडी संगठन की जिलाध्यक्ष दीपा सामंत के नेतृत्व में सभी पीआरडी जवान विकास भवन में एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पीआरडी संगठन के राजेंद्र दिगारी ने कहा कि सरकार से सभी प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को वर्ष में ड्यूटी के साथ सभी सुविधाएं देने तक नई भर्ती पर रोक लगाने, समान काम समान वेतन के तहत पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ाने, पीआरडी विभाग से युवा कल्याण को अलग कर पीआरडी आईपीएस अधिकारी नियुक्त करने, जिले में जवानों की संख्या के आधार पर बजट बढ़ाने की मांग प्रमुखता से उठाई जा रही है। लेकिन अभी तक मांगों को अनसुना किया जा रहा है। प्रदर्शन के बाद जुलूस की शक्ल में डीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया। पीआरडी जवानों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रभुदत्त जोशी, दीपक भट्ट, सुनीत पांडेय, दीपक जोशी, विपिन पांडेय, जोगाराम, मनोहर सिंह, मनोज कुमार, रमेश, जयंती कापड़ी, मंजू चौसाली, रेखा देवी, चंपा चुफाल, मंजू खन्ना, जगदीश प्रसाद, जगदीश सिंह, कमला, हरेंद्र सिंह, सूरज कुमार, गजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, कुंदन राम, चंद्रकला, लक्ष्मी, योगेश चंद्र, माधवी, अनीता, राम प्रसाद सहित अन्य पीआरडी जवान शामिल रहे।