पिथौरागढ़ टुडे(14अक्टूबर)
बेड़ीनाग(पिथौरागढ़)। बृहस्पतिवार को गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने सुकल्याड़ी – पभ्या मंतोली -गुरैना मोटर मार्ग का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सड़क राज्य योजना के अंतर्गत बनाई जा रही है। सुकल्याडी बैंड से पांच किमी के निर्माण में 1 करोड़ 2 लाख 25 हजार की धनराशि खर्च होगी। सड़क बनने से पभ्या, मंतोली, गुरैना आगर,भंडारी गांव, काकोट,खेती, व्याति आदि गांवों को इस सड़क का लाभ मिलेगा। विधायक मीना गंगोला ने इसके विस्तारीकरण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में सड़क सुविधा से वंचित गांवों तक सड़क पहुंचाने के प्रयास गंभीरता से किए जा रहे हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, मंडल अध्यक्ष भाजपा धीरज बिष्ट, पूर्व प्रमुख खुशाल भंडारी, महामंत्री गणेश उपाध्याय, हयात डसीला, त्रिलोक खाती, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, प्रधान सुकल्याडी मंगल कठायत, प्रधान मंतोली अशोक कठायत, संजू तिवारी, बसंत उपाध्याय, धन सिंह, गोविंद डसीला, चंचल उपाध्याय, सागर उपाध्याय, देवकी नंदन, चरण उपाध्याय, देवकी दत्त उपाध्याय पूर्व प्रधान धारी, कैलाश कोठारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।