पिथौरागढ़ टुडे (15 अक्टूबर पिथौरागढ)। विजया दशमी और संत कच्चाहारी के जन्मदिन पर बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि रक्तदान से दूसरों को जीवन मिलता है। रेडक्रास के सचिव भगवान सिंह ने कहा कि रेडक्रास समिति का उद्देश्य ही सेवा है। बजरंग दल के प्रदेश मंत्री सोनम पांडेय ने कहा कि इस संगठन से जुड़े लोग समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने विशेष उत्साह से रक्तदान किया है। ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ.नरेंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है। कार्यक्रम संयोजक प्रमिला बोहरा ने कहा कि स्वामी जी सभी के प्रेरणा स्रोत हैं। कवि ललित शौर्य के संचालन में आयोजित रक्तदान शिविर में गोविंद बल्लभ नगरकोटी, विनीत पाठक, पवन नाथ, महेश जोशी, सूरज बिष्ट, हिम्मत रावत, कमल भंडारी, कमल भंडारी, भूपेंद्र भंडारी, आकाश आदि उपस्थित थे। इस मौके पर रेडक्रास के कोषाध्यक्ष नवराज सिंह और डॉ.तारा सिंह आदि उपस्थित रहे।