पिथौरागढ़ टुडे 15 अक्टूबर
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के रियांसी गांव में एक युवक ने मामूली विवाद में खुकरी से हमला कर दूसरे युवक का हाथ काट डाला। गंभीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वड्डा क्षेत्र के रियांसी गांव में बृहस्पतिवार की रात ललित सिंह और नवीन खड़ायत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना गहराया कि दोनों में मारपीट हो गई। इसी दौरान नवीन ने धारदार हथियार खुकरी से ललित सिंह पर हमला कर दिया। हमले में ललित सिंह का एक हाथ कट गया और सिर में भी गंभीर चोट आने से वह मौके पर गिर गया। इससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने रियासी पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रहे एसआई मनोज पांडेय ने बताया कि हमले के आरोप नवीन सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 306 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।