पिथौरागढ़। नगरपालिका परिषद द्वारा पिथौरागढ़ में 28 से 30 नवंबर तक पालिका स्थित रामलीला मैदान में बाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बाल मेले में 55 से अधिक विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। तीन दिवसीय बाल मेले के आयोजन को लेकर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विभिन्न प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। बच्चाें को इस तरह के आयोजन की हर वर्ष प्रतीक्षा रहती है। बाल मेले में बच्चों के मनोरंजन के इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम और ऐंपन, निबंध सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे। प्रतिदिन शाम सात बजे तक स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर बाल साहित्यकार एवं मंच संचालक ललित शौर्य, दीपक चंद, नवीन भट्ट, मल्लिकार्जुन स्कूल, ओकलैंड स्कूल, नार्थराइड स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक उपस्थित थे।