पिथौरागढ़। जिले के वीर बलिदानी हरीश कापड़ी सेना मेडल को 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर परिजनों और पूर्व सैनिक संगठन द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन हमेशा वीर बलिदानी परिवार के साथ खड़ा रहेगा।
पिथौरागढ़ के दौला गांव निवासी हरिश कापड़ी वर्ष 2000 में तीन कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। 25 नवंबर 2003 को राजौरी जिले में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वीरता और अदम्य साहस के लिए इस वीर को सेना मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने कहा कि एक परिवार जिसके एक मात्र चिराग ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी, एक बूढ़ी मां जिसने इस देश के लिए अपना बेटा दिया और एक ऐसी महिला जिसने 18 वर्ष की छोटी सी आयु पर अपना सुहाग देश के नाम कर दिया और आज एक तपस्विनी सा जीवन व्यतीत कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर के परिवार के साथ पूर्व सैनिक संगठन हमेशा खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर वीर की माता और वीरांगना को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों सहित सभाषद भावना नगरकोटी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र लुंठी आदि लोग मौजूद रहे।