पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के वड्डा कस्बे के सुवाकोट गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या करने के आरोपी नेपाली मजदूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब पीने और गंदगी करने पर किराए के कमरे से निकाले जाने से नाराज होकर महिला की हत्या कर दी थी। आरोपी युवक के पास से 13 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी और लेडीज पर्स भी बरामद हुआ है। शनिवार की रात सुवाकोट निवासी माधवी चिलकोटी 65 वर्ष की हत्या कर दी गई थी। रविवार की सुबह काम करने वाली महिला ने शव कमरे में पड़ा देखा था। माधवी चिलकोटी का एक मकान दिल्ली में भी है। वह हर साल घर आती जाती रहती थीं और कुछ समय पूर्व ही दिल्ली से पिथौरागढ़ आई थीं। जाजरदेवल थाना पुलिस को जांच में पता चला कि उनके मकान में तीन नेपाली मजदूर किराए में रहते थे। जिनमें से एक नेपाली रिपेंद्र 26 वर्ष को शराब पीने और गंदगी करने पर माधवी देवी ने कमरे से निकाल दिया था। इसी बात से वह नाराज था। शनिवार की रात वह नशे में माधवी देवी के मकान में पहुंचा और कमरे का दरवाजा तोड़कर माधवी देवी की गला दबाकर और सिर दीवार से पटककर हत्या कर दी। मृतका के सिर पर भी चोट के निशान हैं। इस घटना को अंजाम देकर वह नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने सीसीटीवी और सत्यापन रजिस्टर में उपलब्ध उसकी फोटो की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मृतका के भतीजे विशाल चिलकोटी की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नेपाली मजदूर रिपेंद्र नाथ योगी ग्राम शेरू, जिला मुगू नेपाल के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हत्या के आरोपी को पकड़ने में सत्यापन रजिस्टर से काफी मदद मिली। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र सोराड़ी चौकी प्रभारी वड्डा, एसआई सुरेश ढेक, नैन सिंह, एसआई हेम चन्द्र तिवारी प्रभारी एसओजी, एसआई मनोज पाण्डेय प्रभारी साइबर सैल, हेम चन्द्र सिंह, अशोक बुदियाल, आनन्द सिंह खनका, कमल तुलेरा, गोविन्द रौतेला, एसआई प्रियंका मौनी, पंकज पंगरिया, ध्रुव सिंह, अरविंद कुमार, कल्पना टम्टा शामिल रहे।