उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 17 दिन से टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। टनल में फंसे मजदूर 17 वें दिन खुली हवा में सांस ले सकेंगे। टनल से निकलने के बाद पहले श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी इसके बाद एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जाएगा।सीएम धामी भी सिलक्यारा पहुंच गए हैं। मंत्री बीके सिंह भी यहां पहुंचे हैं।
टनल हादसे 17 दिन से टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सुरंग में ब्रेकथ्रू हो गया है और मजदूरों को निकालने के लिए स्केप टनल बनाई गई है। सुरंग के अंदर एंबुलेंस, गद्दे और स्ट्रेचर ले जाया गया है। सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजन इतने दिनों से सिलक्यारा में उनके बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश और केंद्र सरकार सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयासों में जुटी थी। इसके लिए विदेश से भी एक्सपर्ट बुलाए गए। सीएम धामी लगातार हर एक कार्य पर नजर बनाए हुए थे। उन्होंने मजदूरों से फोन पर बात कर हौंसला भी बढ़ाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यवाही की जानकारी सीएम धामी से ले रहे थे। हर कोई फंसे श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा था। आखिरकार मंगलवार को सभी के लिए शुभ समाचार आया।