उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए मुहिम सफल रही। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे सभी श्रमिकों को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया जा रहा है। मौके पर मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी श्रमिकों का हाल जाना। मौके पर मंत्री जनरल बीके सिंह भी रहे।