पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में नगरपालिका की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बाल मेला शुरू हो गया है। मेले का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भव्य झांकियां निकाली और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर के रामलीला मैदान में बाल मेले का शुभारंभ करते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से शरदोत्सव और विकास प्रदर्शनी का आयोजन नहीं हो सका जबकि बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कर चुके थे। ऐसे में बच्चों को मंच देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। बाल मेले में दिन में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम होंगे जबकि रात में स्टार नाइट में लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। युवा कवि ललित शौर्य के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ईओ राजदेव जायसी सहित पालिका के कर्मी और सभासद उपस्थित रहे।