धारचूला। गुरुवार को जहां एक ओर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय सहित ​अन्य हिस्सों में दिन भर धूप ​खिली रही वहीं धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी और बारिश के कारण माइग्रेशन वाले गांवों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
स्थानीय ग्रामीण हो​शियार सिंह और भूपाल सिंह रौंकली ने बताया कि मंगलवार से ही आसमान में बादल छाये थे और रुक-रुककर बर्फबारी हो रही थी। गुरुवार को भी जमकर बर्फबारी हुई। व्यास घाटी के गर्ब्यांग, नपलच्यू, गुंजी, नाबी, रोंगकांग और कुटी सहित अन्य गांवों में लगभग तीन इंच हिमपात हुआ। ओम पर्वत, आदि कैलाश की चोटी पर एक फुट से अधिक हिमपात हुआ है। दारमा घाटी के 14 गांवों में भी हिमपात हुआ है। हिमपात होने से ठंड भी काफी बढ़ गई है। माइग्रेशन वाले इन गांवों में वर्तमान में कुछ ही परिवार निवास कर रहे हैं। अन्य परिवार धारचूला लौट चुके हैं।