पिथौरागढ़। लोकसभा सांसद अजय टम्टा तथा, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की उपस्थिति में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट – 2023 की जिला स्तरीय निवेशक मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन कॉन्फ्रेंस हॉल विकास भवन पिथौरागढ़ में हुआ।
बताया गया कि राज्य में आर्थिक विकास, निवेश प्रोत्साहन व रोजगार के अवसर सृजित किये जाने तथा राष्ट्रीय एव अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में आकर्षित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 8 व 9 दिसम्बर 2023 को उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में उत्तराखण्ड सरकार ने ढाई लाख करोड़ रूपये निवेश का लक्ष्य रखा है। जनपदों में मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। राज्य में निवेशकों को आकर्षित किए जाने हेतु सरकार द्वारा एम०एस०एम०ई नीति-2023, पयर्टन नीति-2023, सर्विस सेक्टर की नीति-2023 लागू की गयी है।
लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि राज्य सरकार सभी जिलों के समावेशी विकास के लिए उद्यमों को बढ़ावा दे रही है। जिले में उद्यम एवं रोजगार सृजन के लिए जो भी कार्य किए जाएंगे, उसमें उद्यमियों को पूरा सहयोग किया जाएगा। देश-प्रदेश के विकास हेतु ग्राम इकाई को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों के उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों का भ्रमण कार्यक्रम करवाने तथा नई पीढ़ी को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। जिलाधिकारी रीना जोशी ने सभी निवेशकों को बताया जिला स्तर से उनकी पूरी सहायता की जाएगी। महा प्रबंधक जिला उद्योग कविता भगत ने शुरुआत में इंवेस्टर समिट के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
जनपद पिथौरागढ़ अपनी खूबसूरत घाटी के लिए जाना जाता है, जिस कारण इसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है, जनपद पिथौरागढ़ प्राकृतिक रूप से अत्यन्त खूबसूरत होने के कारण यहां धर्मिक पर्यटन, ईको पर्यटन, साहसिक पर्यटन, विनिर्माण उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, हथकरघा हस्तशिल्प, नेचुरल हर्ब्स, ऑर्गेनिक उत्पाद में अपार सम्भावनाएं है। जनपद पिथौरागढ़ में 61 इकाईयो द्वारा 143.29 करोड़ के एम०ओ०यू०लोकसभा सासंद अजय टम्टा द्वारा वितरित किए गए , जिसमें 673 स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
आयोजन में अतिथि लोकसभा सांसद अजय टम्टा सीडीओ नंदन कुमार, एसडीएम पिथौरागढ़ पर्यटन अधिकारी पिथौरागढ़, युवा कल्याण अधिकारी पिथौरागढ़ आदि संबंधितअधिकारी उपस्थित थे।