पिथौरागढ़। 11 नवंबर को हुई पासिंग आउट परेड के बाद पहली बार अपने शहर पिथौरागढ़ पहुंची ग्रीन वैली स्कूल की पूर्व छात्रा नेहा ने बच्चों के साथ अपनी तैयारी के संघर्ष को साझा किया। बच्चों ने भी उनसे खुलकर बातचीत की व सवाल पूछकर अपने मन की जिज्ञासाओं को दूर किया। शुक्रवार को विद्यालय परिवार ने पूर्व छात्रा नेहा का रेड कारपेट वेलकम के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने नव नियुक्त स्कूल कैप्टन अंशुल थावल, हेड बॉय सनी शर्मा व हेड गर्ल अंजलि भट्ट को बैच पहना कर शपथ भी दिलाई।

नेहा स्वयं भी स्कूल कैप्टन रही हैं । ट्रेनिंग के दौरान उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर पासिंग आउट परेड के दिन बेस्ट इन इन्डोर्स डाइरेक्टर्स ट्राफी से भी उनको पुरस्कृत किया गया। वर्तमान में नेहा धामी बीएसएफ में सब ओर्डिनेट ऑफिसर के पद पर पंजाब में तैनात हैं।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी, विद्यालय की उप प्रधानाचार्य संगीता खत्री, एक्टिविटी इंचार्ज दीपा खोलिया, कोऑर्डिनेटर ज्योति भट्ट, नेहा द्विवेदी, पूजा पुजारा, किरन भाट सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।