पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने जीजीआईसी पिथौरागढ़ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॅरियर काउंसलिंग, मेंटल हेल्थ और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर और किताबों के पास आने के मंत्र बताए और साथ ही सेल्फ कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन कैसे डेवलप किया जाए यह भी जानकारी दी।
विश्व विकलांगता दिवस की पूर्व संध्या पर संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने बताया की संस्था स्पेशल एजुकेटर पूजा भट्ट के साथ मिलकर पिथौरागढ़ में स्पेशल एजुकेशन पर कार्य कर रही है। बच्चों के लिए शिक्षा और बेहतर भविष्य की तैयारियों में लगी है। इसके बाद उन्होंने बच्चों को भविष्य को संवारने के टिप्स भी बताए। उन्होंने बताया की अरुणिमा सिन्हा और स्टीफन हॉकिंग जो शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण नहीं थे फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया।
इसके बाद पूजा भट्ट द्वारा स्पेशल एजुकेशन में भविष्य संवारने के टिप्स भी दिए गए और बताया कि स्पेशल बीएड के माध्यम से कॅरियर में कई अवसर मिल सकते हैं। हिंदी और संस्कृत के क्षेत्र में 40 सालों से कार्य कर रहे जगज्योति जोशी द्वारा बच्चों को संस्कृत, हिंदी, कुमाऊनी और अपनी भाषाओं का महत्व बताते हुए उसमें भी भविष्य संवारने के कई रास्ते बताए गए। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में ऊर्जा भरने के लिए हैं। निश्चित ही इस से वह सीख लेते हुए अपने भविष्य को सुनहरा बनाएंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस गोष्ठी से निश्चित ही बच्चों को लाभ होगा। विद्यालय की शिक्षिका रमा खर्कवाल और संस्था की प्रेमा सुतेरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था की उपलब्धियां और कार्य भी बच्चों तक पहुंचाए और हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया। संस्था के गिरीश चंद्र और सूरज कार्यक्रम में उपस्थित रहे।