पिथौरागढ़। न्यू बियर शिबा स्कूल पुलिस लाइन का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। वार्षिकोत्सव समारोह के कार्यक्रमों का शुभारंभ एसएस जीना विश्वविद्यालय के एलएसएम पिथौरागढ़ परिसर के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो.कमलेश भाकुनी और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में सफलता के लिए अनुशासित रहने का आह्वान किया। मुख्य अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक एड. भुवन भाकुनी, सुशीला भाकुनी, प्रधानाचार्य ममता मेहता, आस्था भाकुनी, प्रियंका शर्मा, रॉबिन शर्मा, बॉबी भाकुनी ने स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। राजस्थानी नृत्य, वैरियस डांस ऑफ उत्तराखंड, जनरेशन गैप, रामायण, पहाड़ी डांस, फाइव एलीमेंट ऑफ नेचर, ट्रिब्यूट टू इंडियन सोल्जर्स, छलिया नृत्य आदि कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधक भाकुनी ने कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य एम चौहान, प्रधानाध्यापिका एमके सिंह, जीआईसी शाखा की प्रधानाचार्य मीनाक्षी बिष्ट सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सोमवार को जीआईसी शाखा के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।