पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर में भटक रही नेपाल निवासी एक महिला को एएचटीयू पिथौरागढ़ की टीम ने सकुशल उसके घर पहुंचाया।
पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में एक अनजान महिला भटक रही है। जिसके रहने का कोई ठिकाना नही है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम और वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की। महिला ने अपना नाम मनीषा बिष्ट पत्नी केशव बिष्ट उम्र 19 वर्ष ग्राम रोड़ी, बैतड़ी नेपाल बताया। उसने बताया कि उसका पति चंडीगढ़ में नौकरी करता है। पति ने उसे साथ ले जाने के लिए यहां बुलाया था। अब उसे यहीं छोड़कर कहीं चला गया है और उसका फोन भी ले गया है। अब रहने और खाने के लिए कुछ भी सुविधा नहीं है। महिला ने बतायास कि उसके पास अपने घर जाने के लिए किराया तक नहीं है। पिथौरागढ़ की एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट टीम ने महिला को वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों को साथ लेकर सरकारी वाहन से नेपाल पुलिस के माध्यम से उसके घर भिजवाया गया । पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल तारा बोनाल, दीपक खनका, जगत सिंह, कांस्टेबल निर्मल किशोर, वन स्टाफ सेंटर की बबीता मेहता शाामिल रहीं।