नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधान सभा चुनाव के नतीजे आ गए। तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। मध्य प्रदेश में 230 में से 164 सीटें, राजस्थान में 199 में से 115 सीटें और छत्तीसगढ़ में 90 में से 54 सीटें भाजपा को मिली हैं। तेलंगाना में 119 में से 8 सीट भाजपा की झोली में आई हैं।

मध्यप्रदेश में बीजेपी पहले से ही सरकार में थी। इन चुनावों में छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी कांग्रेस के हाथ से निकलकर भाजपा के पास चली गईं हैं। कांग्रेस के लिए ये नतीजे बड़ा झटका माना जा रहा है।

मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से 164 भाजपा को 65 कांग्रेस को और एक सीट अन्य को मिली है। राजस्थान में 199 में से 115 सीट बीजेपी, 69 कांग्रेस, 2 बीएसपी और 13 सीट अन्य को मिली है। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 54 बीजेपी, 35 कांग्रेस पर 1 सीट अन्य को मिली है। तेलंगाना में कुल 119 में से बीजेपी को 8, कांग्रेस को 64, बीआरएस को 39, एआईएमआईएम को 7 सीटें और एक सीट अन्य को मिली हैं।