पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति से यूट्यूब में वीडियो लाइक करने का लालच देकर लगभग चार लाख रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने बिहार जाकर आरोपी को नोटिस जारी किया है।

दिनांक- 01.07.2023 को गणेश सिंह निवासी पवन विहार कालोनी द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस को तहरीर दी गयी कि किसी व्यक्ति द्वारा यू ट्यूब पर वीडियो लाईक कर 50 रूपये प्रति वीडियो तथा Big Family Working Task Group नाम से टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। जिसमें पैसे के लेन-देन के बहुत सारे सन्देश दिखाये गये तथा बहुत सारे लोगों को पैसे जीतते हुए दिखाया जा रहा था। इससे वह भी इनके जाल में फंसता चला गया। पहले कम पैसे लेकर ज्यादा पैसे दिये गये, जिससे लालच में आकर शिकायतकर्ता द्वारा कुल 390550/- रू.भेज दिये । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।जिसकी विवेचना एसआई सुरेश कम्बोज द्वारा की जा रही है । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में उक्त मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसआई दिनेश चन्द्र सिंह-थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी प्रसून कुमार पुत्र कारो मण्डल निवासी पैडोमिनियां माल पोस्ट परूखी थाना शाकुण्ड, भागलपुर बिहार को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया । आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया गया । उसे समय से न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई । पुलिस टीम में दिनेश चन्द्र सिंह- थानाध्यक्ष कनालीछीना, कांस्टेबल गौरव सिंह साइबर टीम, एसआई मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सेल शामिल रहे।