पिथौरागढ़। खाते में रुपए भेजने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी करने वाले को पुलिस ने जयपुर जाकर नोटिस दिया है।
उम्मेद सिंह, निवासी- कुमौड़ खेत पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि दिनांक- 22 मार्च 2023 को उन्हें किसी अज्ञात फोन नम्बर से कॉल आई, जिसमें उनके पलटन के आदमी का नाम बताकर किसी को पैसे भेजने की बात कही जो अस्पताल में मौत से जूझ रहा है जिसे पैसों की शख्त जरूरत है। यह बताया कि उसके खाते में पैसे ट्रान्सफर नहीं हो पा रहे हैं इसलिये आपके खाते में पैसे भेज रहा हूं। यह कहकर उसके खाते में पैसे आने का फर्जी मैसेज आया। फिर कालर द्वारा उसे एक एकाउन्ट नम्बर दिया जिसमें वह पैसे ट्रान्सफर करने को कहा। उन्होंने बिना एकाउन्ट बैलेन्स देखे, दिये गये खाते में कुल- 1,30,000/- (एक लाख तीस हजार) रुपए भेज दिये । जब एकाउन्ट बैलेन्स देखा तो कोई भी पैसे नही आये थे । तब पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 420 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियोग की विवेचना कर रहे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ हिमांशु पन्त के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिस पर प्रकाश में आये आरोपी राकेश सैनी को पूर्व में जयपुर (राजस्थान) से पुलिस हिरासत में लेकर धारा- 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया था। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। इस मामले में अभियोग में प्रकाश में आये एक और आरोपी सुनील चौधरी पुत्र तेजपाल चौधरी निवासी मीणा की ढाणी जालसू थाना कालाडेरा जयपुर, राजस्थान के घर पर व सम्भावित स्थानों पर पुलिस द्वारा कई बार दबिश दी गयी तो वह बार बार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर दिनांक 09.12.2023 को आरोपी सुनील चौधरी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर उसे धारा- 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया । आरोपी समय से न्यायालय प्रस्तुत नही हुआ तो पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी की कार्यवाही की जायेगी।