पिथौरागढ़। कृषि विज्ञान केंद्र, गैना, ऐंचोली, पिथौरागढ़ एवं पशुपालन विभाग, पिथौरागढ़ के सौजन्य से ग्राम रियांसी में एक दिवसीय पशु शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्र के विशेषज्ञ डा.कंचन आर्या, डा. अभिषेक बहुगुणा एवं पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ.लाल सामंत उपस्थित रहे।

केंद्र की पशुपालन विशेषज्ञ डा.कंचन आर्या ने जाड़ों में पशुओं की देखभाल एवं प्रबंधन के बारे में भी बताया। साथ ही मिनरल मिक्सचर और कृमिनाशक के महत्त्व के बारे में भी बताया गया। पशुपालकों को मिनरल मिक्सचर, कृमि नाशक तथा बाह्य परजीवी की दवाईयों का वितरण भी किया गया। पशुपालन विभाग के डॉ.लाल सामंत ने विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बकरी पालन, मुर्गी पालन तथा कृत्रिम गर्भाधान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी l

डा. अभिषेक बहुगुणा ने किसानों को पुष्प उत्पादन की तकनीकियों एवं पॉलीहाउस में जड़ों में होने वाली सब्जियों के उत्पादन की तकनीकियों की जानकारी दी l