पिथौरागढ़। सीमेंट कंपनी में डीलरशिप के नाम पर एक सेवानिवृत व्यक्ति से 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर दी। पुलिस ने आरोपी को बिहार से दबोचा। 09 नवंबर2023 को हिम्मत सिंह खम्पा निवासी पवन विहार कालोनी, विण पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उन्होंने सेवानिवृति उपरान्त आजीविका हेतु कम्पनी का रजिस्ट्रेशन कराते हुए सीमेन्ट की डीलर सीप के लिए गूगल से अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी लिमिटेड में आवेदन किया था। एक व्यक्ति ने स्वयं को अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड का, अंघेरी मुम्बई स्थित अल्ट्राटेक के प्रधान कार्यालय का सीनियर एक्जीक्यूटिव अधिकारी बताया और दूसरी महिला ने अपने को उसी कार्यालय में सेल्स एक्जीक्यूटिव बताया। इसके बाद इन लोगों द्वारा अलग- अलग तरीके से डीलरशिप रजिस्ट्रेशन के लिए 38500/-, एनओसी के लिए 100000/- रूपये, 4000 बैग सीमेन्ट आपूर्ति के लिए 6,58,000 रुपये, लाइसेन्स फीस हेतु 2,25,000 रुपये, ट्रान्सपोर्टेशन चार्ज के रूप में रु 2,00,000 रुपये, 4000 बैग सीमेन्ट आपूर्ति हेतु पूरा बिल 8,14,125/-रूपये सहित कुल 20,35,625/- (बीस लाख पैतीस हजार छ सौ पच्चीस रुपये) उनके दिए बैंक एकाउन्ट में आनलाईन भुगतान किये गये। जब जांच पड़ताल की तो तब ठगी का शिकार होने का पता चला। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा मय टीम के उक्त प्रकरण में प्रकाश में आये एक आरोपी विनोद कुमार निवासी उब्राहिमपुर थाना बिन्द, बिहार को साइबर सेल की मदद से उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील किया गया तथा समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी ।