पिथौरागढ़। 13 साल की नाबालिग को भगाकर शारीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सात दिसंबर 2023 को कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी 13 साल की छोटी बहन 28 नवंबर 2023 को बाजार जाने की बात बोलकर, घर से कहीं चली गई, जो वापस नहीं आई है। परिजनों से संपर्क किया तथा काफी ढूंढखोज के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 365 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ हिमांशु पंत के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश के लिए टीम गठित की गई। टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए दिनांक 10 दिसंबर को गुमशुदा को बरामद कर लिया। बालिका द्वारा बताया गया कि उसे विक्रम कुमार निवासी गराली तहसील बंगापानी उम्र 24 वर्ष, अपने साथ ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये।
पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकदमे में धारा 363/366/376आईपीसी व 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। उप निरीक्षक प्रियंका मौनी, कांस्टेबल कुशल सिंह द्वारा आरोपी विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।