पिथौरागढ़। कांग्रेस का सम्मेलन 15 दिसंबर को पिथौरागढ़ में होगा। प्रस्तावित जिला सम्मेलन को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने तैयारी बैठक की।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजू लुंठी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम मे बोलते हुए कहा कि 15 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में सम्मेलन का आयोजन होगा। वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मेलन लोकसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान मे रखकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को बुलाया जायेगा।
पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी और पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान यूथ कांग्रेस, एन एस यू आई, महिला कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी सौपी गयी। वही पूरे जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को न्याय पंचायत स्तर पर कार्यकर्त्ताओं को लाने की रुपरेखा तैयार हुई।
वक्ताओं ने कहा कि भले ही तीन राज्यों में कांग्रेस हारी हो, लेकिन कुल वोट प्रतिशत के मामले में वह आगे है। उन्होंने दावा किया कि यह सम्मलेन कार्यकर्ताओं मे नई जान फूंकेगा।
इस दौरान महिला अध्यक्ष भावना नगरकोटी, शमशेर महर, रेवती जोशी, अजय महर, संतोष गोस्वामी, जीवन वल्दिया, भुवन जोशी, चंचल बोरा, निर्मल सौन, राकेश कुमार,भुवन पाण्डेय, पदमा बिष्ट, अनिल माहरा, कुंडल महर, रिषभ काल्पसी, नैन सिंह, सुधीर चौहान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।