पिथौरागढ़। डीडीहाट से पिथौरागढ़ की ओर आ रही एक कार पलेटा के समीप पाले में फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के पहाड़ी से टकराने के कारण कार सवार एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए। चालक को चोट नहीं आई। एसएसबी के जवानों ने घायल का निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 11:30बजे डीडीहाट से पिथौरागढ़ की ओर आ रही कार पलेटा के समीप पाले में फिसलकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार हीरा सिंह के सिर और नाक पर हल्की चोट आई जबकि कार चालक को चोट नहीं आई। उसी समय जौलजीबी से वाहिनी मुख्यालय को वापस आ रही एसएसबी ए समवाय की इंस्पेक्सन टीम के जवानों ने घायल को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।

You missed