पिथौरागढ़। कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने सामूहिक बीमा कवरेज की धनराशि पांच लाख तक बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। मंगलवार को मुख्य डाकघर परिसर में डाक सेवकों ने धरना दिया।मंडलीय सचिव चरण सिंह बिष्ट ने कहा कि डाक विभाग ने कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिश को पूरी तरीके से लागू न कर उनके साथ अन्याय किया गया है। इसीलिए पिथौरागढ़ परिमंडल के ग्रामीण डाक सेवकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।उन्होंने कार्य समय आठ घंटा करने, कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने, सामूहिक बीमा कवरेज की धनराशि पांच लाख तक बढ़ाने आदि मांगें उठाई। धरना देने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष नारायण चंद, करण बहादुर सिंह, महेंद्र मेहरा, ललित जोशी समेत दर्जनों डाक सेवक शामिल रहे।