पिथौरागढ़। बलुवाकोट क्षेत्र में सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
11दिसंबर की रात्रि में थाना बलुवाकोट क्षेत्र में मोटर साइकिल से ढुंगातोली की तरफ जा रहे दो युवक भरत सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी नकतड़ थाना बलुवाकोट पिथौरागढ़ उम्र 23 वर्ष तथा चालक धीरज पुत्र वीर राम निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष, जो निर्माणाधीन सड़क हाईवे पर बीच में बने गड्ढे में गिर गये । इस हादसे में धीरज की मृत्यु हो गयी जबकि भरत सिंह घायल हो गया।
थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्य के नेतृत्व में थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा की कार्यवाही की गई तथा शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु मोर्चरी भिजवाया गया ।