नेपाल। भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतडी जिले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने धारदार हथियार से 56 वर्षीय महिला की हत्या कर दी। महिला की हत्या करने के बाद आरोपी ने गोठ में घुसकर दो बकरियों को भी काटकर मार डाला।
जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता इंस्पेक्टर खेम विक्रम केसी ने बताया कि आरोपी तेज बहादुर चंद को पाटन इलाका प्रहरी कार्यालय ने दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला की हत्या करने के बाद दो बकरियों को भी काट दिया, खूनी तांडव करने के बाद तेज बहादुर चंद ने गांव में खून से लथपथ संभल और हंसिया को घुमाकर ग्रामीणों पर भी वार करने की कोशिश की। नेपाल प्रहरी के अनुसार तेज बहादुर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

You missed