पिथौरागढ़ 15 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के पिथौरागढ़ जिला सम्मेलन क़ी तैयारी को अंतिम रूप देने क़ी तैयारियां तेज हुई है। आज जिला कांग्रेस कमेटी मे कोर कमेटी क़ी बैठक मे तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत ऐतिहासिक रहेगा। इसके लिए बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को बुलाने कि तैयारी हो गयी है। सम्मेलन मे गंगोलीहाट, डीडीहाट, धारचूला से भी कांग्रेसजन पहुंचेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश पंत ने बताया कि 15 दिसंबर को ऎचोली पेट्रोल पंप मे 10.30 बजे प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का भव्य स्वागत होगा. जिसके बाद यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई और कांग्रेस जनों के द्वारा पूरे शहर मे रोड शो होगा। जिसके बाद सुमंगल बारातघर में सम्मलेन शुरू होगा। जिसमे पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, क्षेत्रीय विधायक मयूख महर, धारचूला विधायक हरीश धामी, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, प्रदीप पाल, खजान गुड्डू भी मौजूद रहेंगे।
पी सी सी सदस्य दीपक लुंठी ने कहा कि कांग्रेस इस सम्मेलन के बाद कार्यकर्ताओ में नयी ऊर्जा का संचार होगा। कांग्रेस लोकसभा चुनावों मे प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।