पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ धारचूला एनएच के बलुवाकोट में सड़क पर बने गड्ढे में गिरने से हुई बाइक सवार युवक की मौत के मामले में निर्माण दी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इससे पूर्व कंपनी के खिलाफ मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
11 दिसंबर 2023 की रात्रि में थाना बलुवाकोट क्षेत्र में मोटर साइकिल से ढुंगातोली की तरफ जा रहे नकतड़ निवासी दो युवक भरत सिंह पुत्र नन्दन सिंह उम्र 23 वर्ष और चालक धीरज पुत्र वीर राम उम्र 20 वर्ष निर्माणाधीन सड़क हाईवे पर बीच में बने गड्ढे में गिर गये थे । इस हादसे में भरत सिंह घायल हो गया था जबकि धीरज की मृत्यु हो गयी थी । घटना के बाद मृतक धीरज के परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के विरुद्ध लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाना बलुवाकोट में विरोध प्रदर्शन किया और तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या द्वारा थाना बलुवाकोट में सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के विरुद्ध धारा 304ए आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।