पिथौरागढ़। भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से आयोजित सेमीनार में पिथौरागढ़ के प्रवक्ता महेश मुरारी, गणेश गौतम और आरती गौतम को डॉ. आम्बेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप अवार्ड जबकि उमा मुरारी को वीरांगना सावित्री बाई फुले अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बामसेफ, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, भारत एकता मिशन, डॉ. आम्बेडकर संयुक्त संयोजन समिति ने संयुक्त रूप से सम्मान कार्यक्रम किया। डॉ. आम्बेडकर पार्क में आयोजित कार्यकम में गोपाल राम सिरोला ने कहा कि 10, 11 दिसंबर को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के सेमिनार में पिथौरागढ़ के महेश मुरारी, गणेश गौतम, उमा मुरारी, आरती गौतम को सम्मान मिलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सम्मान मिलने के बाद निर्बल, असहाय, अधिकार वंचित लोगों के लिए काम करने की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई। इस दौरान गिरीश प्रसाद, प्रमोद कुमार, पुष्कर टम्टा, बीआर कोहली, गोविंद राम, कैलाश ग्वासीकोटी, रेखा, रमा मुरारी आदि मौजूद रहे। कई लोग मौजूद रहे। इधर राजकीय आदर्श इंटर कालेज आठगांव शीलिंग में भी प्रवक्ता महेश मुरारी का शिक्षकों, कर्मियों और छात्र-छात्राओं ने स्वागत कर बधाई दी।