पिथौरागढ़। राज्य स्तर पर मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र कुशल सिंह राठौर का राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गुरना में भव्य स्वागत और सम्मानित किया गया।
गुरना विद्यालय के छात्र कुशल सिंह ने राज्य स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में 50 में से 48 अंक प्राप्त कर राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। देहरादून में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद विद्यालय पहुंचे छात्र का विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष जोशी के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया। छात्र कुशल का माल्यार्पण कर इंटरनेशन एलारा कैपिटल्स के सीईओ राज भट्ट की ओर से पुरस्कार स्वरूप दिए गए 11000 रुपये का चेक, सहायक शिक्षक राकेश पुरी की ओर से पांच सौ रुपये के अलावा रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से दिए गए कंबल, तिरपाल और ट्रेक सूट भी प्रदान किया गया।