पिथौरागढ़ । युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के द्वारा सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तीसरे दिवस अंडर 17 वर्ग बालक की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस मौके पर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र रावत मौजूद रहे।
कबड्डी में बेरीनाग प्रथम, विण द्वितीय और डीडीहाट तृतीय और खो में बेरीनाग प्रथम, विण द्वितीय, डीडीहाट तृतीय स्थान पर रहे। वालीबॉल में मूनकोट विजेता रही। बैडमिंटन एकल में खगेश सिंह, प्रिन्स दशौंनी, करन सिंह प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान और डबल में दिव्याश हर्षित चंद प्रथम स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम स्थान पर 800रूपया नगद और द्वितीय को 600 और तृतीय 400का नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट, गंगा आर्या, हेमा पांडे, कुलदीप, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, गंभीर बोरा, दिनेश पाटनी, भूपेंद्र चौहान, अशोक ठुकारठी,खडक सिंह,सुशीला कापड़ी राजेन्द्र दिगारी, सतीश पंत, धीरज जोशी, प्रभु जोशी, संतोष, सुरेश अस्वाल, दीपा जोशी सहित आदि मौजूद थे