पिथौरागढ़। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने लाखों की अवैध जड़ी-बूटी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 14 किग्रा अवैध हथ्थाजड़ी और दो क्विंटल कुटकी बरामद हुई है। बरामद जड़ी-बूटी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी धारचूला दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस, वन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। घटखोला पुल पर चेकिंग के दौरान तवाघाट की तरफ से आ रही बोलेरो कैंपर वाहन संख्या यूके 05टीए 4104 को रोककर चेक किया गया। वाहन से 14 किग्रा हथ्थाजड़ी, दो क्विंटल कुटकी बरामद हुई। हरीश सिंह रौंकली निवासी रौंगकोंग धारचूला जड़ी बूटी के कोई कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे वन अधिनियम की धारा 26/41/42 के तहत गिरफ्तार कर लिया।
एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जड़ी बूटी परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है। टीम में एसआई मेघा शर्मा, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, खीम सिंह, गौरव फुलेरा, वन वन दरोगा नरेंद्र राम, वन आरक्षी नंदा बल्लभ जोशी शामिल रहे।