नैनीताल। सोनीपत हरियाणा से नैनीताल घूमने आया पर्यटक स्कूटी किराए पर लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना की सूचना के बाद नैनीताल पुलिस ने फरार पर्यटक को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्कूटी भी बरामद की है। पकड़े गए पर्यटक की पहचान विशाल यादव निवासी- सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई।

दिलीप माथुर, निवासी गुफा महादेव थाना तल्लीताल नैनीताल द्वारा तल्लीताल थाना पुलिस को तहरीर दी कि वह नैनीताल भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को टैक्सी बाइक किराए पर देता है। बीते दिनों नैनीताल भ्रमण पर आए पर्यटक विशाल यादव नाम का व्यक्ति उसके प्रतिष्ठान में आकर उसकी स्कूटी यूके 04 टीबी 4582 को 31,अक्टूबर, 2023 को किराए में ले गया था जो वापस नहीं लाया है। शिकायत के आधार पर थाना तल्लीताल पर धारा 406 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा द्वारा थाना स्तर पर तात्कालिक रूप से पुलिस टीम का गठन कर जनपद की सर्विलांस टीम के माध्यम से स्कूटी लेकर फरार पर्यटक की खोजबीन शुरू की गई। फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा सोनीपत हरियाणा से स्कूटी लेकर फरार पर्यटक विशाल यादव को मय स्कूटी के गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल अ0 उ0 नि0 संदीप नेगी, का0 राजेश बिष्ट सर्विलांस,का0 पुष्कर रौतेला आदि शामिल थे।