रुद्रपुर। बाजपुर के शिवपुरी गांव में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतक शादी समारोहों में कारीगर का काम करते थे। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग छह बजे बाजपुर के केशवनगर मोहल्ला निवासी हरीश शर्मा अपने साथी संजय कुमार निवासी गांव चकरपुर के साथ एक शादी में कारीगरी के लिए जा रहे थे। बेरिया दौलत रोड स्थित गांव शिवपुरी में सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। केलाखेडा़ थाना प्रभारी एलएम रावल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार को कब्जे में ले लिया। इस हादसे की सूचना के बाद मृतक युवकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।