पिथौरागढ़। किरायेदारों का सत्यापन नहीं करना डीडीहाट के तीन भवन स्वामियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सभी का 10-10 हजार रुपये का चालान कर दिया।
अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस बाहरी क्षेत्रों से आए मजदूरों सहित अन्य लोगों का सत्यापन कर रही है। इसके तहत कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। बुड़काफल में विजेंद्र, भूपाल सिंह और शिव मंदिर वार्ड में भूपेंद्र सिंह ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं किया था। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय ने तीनों मकान मालिकों के खिलाफ 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 10-10 हजार रुपये का चालान किया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सभी लोगों से किरायेदारों का सत्यापन कराने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सत्यापन नहीं कराने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।