पिथौरागढ़। बंगापानी तहसील क्षेत्र आलम दारमा निवासी पोस्टमैन की पहाड़ी से खाई में गिरने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलम दारमा निवासी पुष्पेंद्र सिंह धामी मवानी दवानी पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि रविवार को जब वह जंगल में मवेसी चराने गए थे तभी संतुलन बिगड़ जाने से वह खाई में गिर गए गांव के एक युवक ने उन्हें खाई में पड़े देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जब लोग मौके पर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी पत्नी पुष्पा देवी पूर्व प्रधान हैं। इस घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।