नई दिल्लीi। शराब घोटाले के मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। उन्हें 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पूर्व 2 दिसंबर को भी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था। तब वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में बंद हैं।