पिथौरागढ़। वाहन से डीजल चोरी करने वाले 02 आरोपियों को कोतवाली धारचूला पुलिस ने हल्द्वानी व धारचूला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके कब्जे से चोरी किया हुआ 20 लीटर डीजल बरामद कर लिया गया है। दिनांक 26.10.2023 को वादी चन्दन कुमार, कर्मचारी हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी धारचूला द्वारा कोतवाली धारचूला में तहरीर दी गई थी, कि दिनांक- 24.10.2023 की रात्रि लगभग 11:00 बजे रांथी धारचूला निवासी वीर सिंह व उसके एक अन्य साथी द्वारा ऐलागाड़ पावर हाउस के पास खड़े कम्पनी के हायवा वाहन से लगभग 20 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है, जिन्हें डीजल निकालते हुए कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा भी देखा गया है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचूला में वीर सिंह के विरुद्ध धारा- 379आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना एसआई प्रदीप यादव द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में विवेचक एसआई प्रदीप कुमार द्वार उक्त प्रकरण में गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वीर सिंह निवासी- रांथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 44 वर्ष को थाना मुखानी क्षेत्र, लाल डांट रोड हल्द्वानी से तथा हरीश सिंह उम्र- 38 वर्ष को मिलिट्री तिराहा धारचूला के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर उनके द्वारा चोरी किया हुआ 20 लीटर डीजल ऐलागाड़ क्षेत्र से बरामद किया गया। दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।