चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर रात 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घायल हो गए।
रात 11:59 बजे आए तीव्र भूकंप से कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांसु और किंघई प्रांतों में रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 111 लोग मारे गए हैं जबकि 230 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है। राहत बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि भूकंप से सबसे अधिक नुकसान काउंटी, डियाओजी और किंघई प्रांत में हुआ है।